Namo Tablet Yojana 2022 Kya Hai | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

नमो टेबलेट योजना क्या है Namo Tablet Yojana 2022 Kya Hai ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें Price Specifications Application Process Buy Online Registration Last Date हिंदी में जानिए Namo tablet Yojana official website Tablet Scheme For Student Namo Tablet Specification Namo E Tablet Rs 1000 Buy Online

जैसा की हम सब जानते है की भारत डिजिटलकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही समय की जरूरत बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से इसी प्रयास में लगे हुए है इसके लिए अलग अलग प्रकार के प्रोग्राम भी चलाये जा रहे है। डिजिटलकरण होने से हमारा बहुत समय बच जाता है जैसे की किसी को पैसे ट्रांसफर करना या इंटरनेट से किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना। इसका लाभ शिक्षा क्षेत्र में सबसे ज्यादा हुआ है अब छात्र घर बैठे या कहीं भी बैठे हुए ऑनलाइन शिक्षा हासिल कर सकते है। इसी बात को ध्यान में रखे हुए प्रधानमंत्री द्वारा नमो टेबलेट योजना 2022 को लागू किया। Namo Tablet Yojana 2022 के अंतर्गत विद्यार्थी बहुत ही कम कीमत पर नया टेबलेट खरीद सकते है। 

इस लेख के माध्यम से आपको बताया बताया जायेगा की नमो टेबलेट योजना क्या हैकीमत (Price), Specifications, और कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। बहुत से छात्रों को प्रश्न होगा की नमो टेबल को ऑनलाइन ख़रीदा (Namo Tablet Online Buy) जा सकता है या नहीं, आर्टिकल द्वारा जानकारी स्पष्ट कर दी जाएगी।

namo-tablet-yojana

Namo Tablet Yojana 2022 Kya Hai?

नमो टेबलेट योजना 2022 प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा शुरू की गयी योजना है। इस योजना का मुख्य मकसद ज्यादा से ज्यादा छात्रों को कम कीमत पर टेबलेट मुहैया करवाना है। ताकि बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ कर लाभ ले सके। इस योजना के अधीन विद्यार्थियों को 1000 रुपए में नयी टेबलेट दी जाएगी। इन टेबलेट में सभी जरूरी के features होंगे और अच्छी quality के दिए जायेंगे। टेबलेट इसलिए दी जा रही है ताकि भारत के छात्र आधुनिक शिक्षा से जुड़ कर भविष्य की टेक्नोलॉजी को जान सके। अपने आप को future के तैयार कर पाएंगे जिससे की नौकरी पाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। अभी के लिए इस योजना को गुजरात सरकार की ओर से जारी किया गया। धीरे धीरे इसे अन्य राज्यों में भी लागू कर दिया जायेगा ताकि देश के सभी छात्र इसका लाभ प्राप्त कर पाए।

नमो टेबलेट योजना 2022 मुख्य बातें

योजना का नामनमो टेबलेट योजना (Namo Tablet Yojana)
राज्यगुजरात
लाभछात्रों को टेबलेट प्रदान करना
लाभार्थीगुजरात के छात्र
जारीकरतागुजरात सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
Namo Tablet Price1000/- रुपए
डिपार्टमेंटगुजरात शिक्षा विभाग
नमो टेबलेट योजना हेल्पलाइन नंबर079-26566000
Official WebsiteClick Here

Name Tablet Yojana For Students 2022

नमो टेबलेट योजना को मुख्य रूप से छात्रों के लिए लागू किया गया है। जैसा की हम जानते है की भारत में युवा वर्ग की गिनती बहुत ज्यादा है और टेक्नोलॉजी में सबसे ज्यादा योगदान युवा वर्ग का ही होने वाला है। इसलिए ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि छात्रों को पहले से ही तैयार किया जा सके। जो विद्यार्थी आर्थिक तोर पर कमजोर होने की वजह से टेबलेट नहीं ले पा रहे है। अब वो भी 1000 रुपए में एक अच्छी quality और फीचर्स से लोडेड टेबलेट खरीद पाएंगे, जिसका बाजार मूल्य 8000 रुपए के लगभग है।

नमो टेबलेट फीचर्स (Namo Tablet Specifications or Price/Rate)

Processor1.3Ghz by Mediatek
Namo Tablet RAM1 GigaByte
Internal Memory8 GigaByte
External Memory64 GigaByte
Namo Tablet ChipsetQuad-Core
नमो टेबलेट Display7 inch
TouchCapacitive
नमो टेबलेट Camera2 Mega Pixel Rear and 0.3 Mega Pixel Front
Operating SystemAndroid (Latest OS)
Namo Tablet Battery Power3450 mAh Li-Ion
SIM Card SlotYes
Voice CallingYes
नमो टेबलेट Price10000
BrandLenovo/Acer
Warranty1 Year
Weight300gms

Name Tablet Yojana 2022 Benefits (लाभ)

  • गुजरात के छात्रों को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जायेगा।
  • नमो टेबलेट योजना के अंतर्गत 1000 रुपए की कीमत पर टेबलेट दी जाएगी, ताकि हर वर्ग का छात्र इसे खरीद पाए।
  • ऑनलाइन शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ महाविधालय और कॉलेज के विद्यार्थियों को दिया जायेगा।
  • नमो टेबलेट योजना का मुख्य उदेश्य छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के साथ जोड़ना है ताकि सरल तरिके से आधुनिक युग की टेक्नोलॉजी को जान पाए।

नमो टेबलेट योजना 2022 के लिए पात्रता/Terms and Condition (Eligibility)

इस योजना का लाभ पाने के लिए छात्रों के पास नीचे बताई गयी योग्यता होनी चाहिए, अन्यथा उनको टेबलेट का लाभ नहीं मिलेगा।

  • नमो टेबलेट योजना का लाभ केवल अभी के लिए गुजरात के छात्रों को दिया जायेगा।
  • योजना का लाभ पाने के लिए विद्यार्थियों के पास मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • जिन परिवारों की अधितक आय 100000 है, वह छात्र इसके लिए योग्य है।
  • Namo Tablet Yojana 2022 का लाभ लेने के लिए छात्रों 12वी पास होना जरूरी है या कॉलेज के प्रथम साल में होना चाहिए।

Namo Tablet Yojana Gujarat 2022 Required Documents (जरूरी दस्तावेज)

नमो टेबलेट योजना में आवेदन करने से पहले आपके पास बताये गए सभी जरूरी दस्तावेज होने अनिवार्य है। जानिए कौन से दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र 
  • आय का प्रमाण पत्र
  • 12वी कक्षा का सर्टिफिकेट
  • या फिर कॉलेज के पहले साल की एडमिशन रसीद
  • वोटर कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  • जाती का प्रमाण पत्र

Namo E-Tablet Scheme में क्या टेबलेट फ्री में मिलेगा ?

बहुत से आर्टिकल में बताया जा रहा है की यह टेबलेट आपको फ्री में दी जाएगी। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, नमो टेबलेट योजना के अधीन 1000 रुपए में टेबलेट दी जाएगी। जिसकी बाजार कीमत 8000-9000 हजार रुपए है। टेबलेट की कीमत इसलिए रखी गयी है ताकि छात्रों को कीमत का एहसास हो, उनको ऐसा ना लगे की फ्री में दी गयी है।

क्या नमो टेबलेट योजना के लिए किसी भी राज्य के छात्र आवेदन कर सकते है?

Namo Tablet Yojana के लिए कोई भी छात्र आवेदन नहीं कर सकता है। इस योजना के लिए केवल गुजरात के छात्र योग्य है। जल्द ही इसे केंद्र सरकार अन्य राज्यों में लागू करेगी।

नमो टेबलेट योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

अगर आप गुजरात के निवासी है और छात्र है, तो इसके लिए आवेदन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे बताये गए कदमों का पालन करना होगा।

  • नमो टेबलेट योजना गुजरात में आवेदन करने के लिए आपको अपने कॉलेज या विधालय में जाना होगा।
  • आपके कॉलेज की ओर से आपकी रजिस्ट्रेशन की जाएगी।
  • कॉलेज संस्था को सबसे पहले इस लिंक पर जाना होगा
  • वेबसाइट खुलने के बाद, लॉगिन किया जायेगा।
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद, नमो योजना टेबलेट एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
  • यहाँ पर छात्र से जुड़ी जानकारी को दर्ज किया जायेगा।
  • इसके बाद नियम और शर्तो के मुताविक छात्र के दस्तावेजों को अपलोड किया जायेगा।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद, विद्यार्थी को 1000 रुपए टेबलेट के लिए देने होंगे।
  • छात्र को कॉलेज या विधालय की ओर से इसकी रसीद दी जाएगी, जिसे भविष्य के लिए आपको संभाल के रखना जरूरी है।
  • इस तरह से आपकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Helpline Number

इस आर्टिकल के माध्यम से Namo Tablet Yojana Gujarat 2022 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको बता दी गयी है। इसके बाद भी यदि आपका कोई योजना से जुड़ा प्रश्न है तो नीचे दिए हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके पूछ सकते है।
Helpline Number: 18002335500

Pmuy.gov.in Online Apply 2022 – PM Ujjwala Yojana

National Scholarship Portal 2023 Application Procedure [NSP Login] Scholarships.gov.in

KALIA Yojana List 2022 Kalia.odisha.gov.in New List 1st, 2nd, 3rd Final List

FAQ

नमो टेबलेट योजना क्या है?

इस योजना का मुख्य मकसद ज्यादा से ज्यादा छात्रों को कम कीमत पर टेबलेट मुहैया करवाना है। ताकि बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ कर लाभ ले सके। इस योजना के अधीन विद्यार्थियों को 1000 रुपए में नयी टेबलेट दी जाएगी।

Namo E-Tablet Scheme में क्या टेबलेट फ्री में मिलेगा?

नमो टेबलेट योजना के अधीन 1000 रुपए में टेबलेट दी जाएगी।

नमो टेबलेट योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

नमो टेबलेट योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने कॉलेज के साथ सम्पर्क करना होगा।

नमो टेबलेट योजना किस राज्य में लागू की गयी है?

इस योजना का लाभ अभी केवल गुजरात के छात्रों को ही दिया जा रहा है।

नमो टेबलेट की कीमत कितने रुपए है?

नमो टेबलेट योजना के अंतर्गत 1000 रुपए में टेबलेट दी जाएगी।

Leave a Comment